व्यवसायियों का धरना लाया रंग, बाजार में पुलिस चौकी को माने एसपी

बेगूसराय

-व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा है कि एसपी से बातचीत रही सकारात्मक

बेगूसराय, विनोद कर्ण : शहर के व्यस्ततम इलाका मुंगेरीगंज में कारीगर पंकज ठाकुर के सोना-चांदी दुकान पर 31 मार्च 2022 को दिन के 4:00 बजे अपराधियों के द्वारा गोली चलाए जाने के विरोध में शुक्रवार को जिला स्वर्णकार संघ के बैनर तले मुंगेरीलाल के डमरू लाल दुर्गा स्थान व इंदर बाबू चौक के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया।

इस धरना को जिला व्यवसायी महासंघ ने भी समर्थन दिया। धरना का नेतृत्व जिला व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष सह गंगा डेयरी के निदेशक अखिलेश कुमार कर रहे थे। धरना के कारण बाजार में आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया।

व्यवसायी संगठन अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने, मंडी में पुलिस गश्ती की व्यवस्था करने एवं शहर में सीसीटीवी कैमरा जल्द से जल्द लगाने की मांग कर रहे थे। बाद में महासंघ के प्रतिनिधि एवं कारीगर संघ के प्रतिनिधि संयुक्त रूप ने बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार एवं आरक्षी उपाधीक्षक अमित कुमार से मुलाकात कर व्यवसायियों समस्या व सुरक्षा को लेकर बातचीत की।

वार्तालाप के दौरान एसपी ने आश्वासन दिया कि 2 अप्रैल 2022 से डमरू लाल दुर्गा स्थान के समीप स्थाई पुलिस चौकी की नियुक्ति की जाएगी जो गश्ती भी करेगी। इसके साथ ही 15 दिनों शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाना शुरू करने की बात एसपी की ओर से कही गई।

प्रतिनिधि मंडल में जिला व्यवसायी महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रेमशंकर, संगठन मंत्री राजेंद्र राजा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश टेकरीवाल, प्रेम रुंगटा, महासंघ के सचिव अजीत गौतम, कारीगर संघ के सचिव अजीत ठाकुर, इंद्रदेव ठाकुर, विजय सोनी, रवि पोद्दार, आलू प्याज संघ से संजय कुमार नीलू, अनुज कुमार आदि शामिल थे।

महासंघ के उपाध्यक्ष प्रेम शंकर ने बताया कि व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर एसपी काफी संवेदनशील दिखाई दिए। एसपी ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भी आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया है।