सेंट्रल डेस्क: पाकिस्तान में इमरान खान के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है, कल उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग है. इस बीच ट्रस्ट वोट से एक दिन पहले प्रधानमंत्री ने देश से एक बार फिर बात की. विश्वास मत से एक दिन पहले एक सार्वजनिक संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि “हमारी संसद समिति ने भी इस आधिकारिक दस्तावेज को देखा है, जिसमें कहा गया है कि अगर आप इमरान ख़ान को हटाते हैं तो आपके अमेरिका के साथ संबंध अच्छे होंगे.”
इमरान खान ने लोगों से कहा कि वो उनके खिलाफ हो रही साजिश के खिलाफ प्रोटेस्ट करें, अपने लिए प्रोटेस्ट करें, मेरे लिए नहीं. इमरान ने कहा कि ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए. इमरान खान ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में अगर कल विपक्ष जीता तो अमेरिका जीत जाएगा.
उन्होंने पाकिस्तान के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आप सब एक खुद्दार मुल्क के लिए प्रोटेस्ट करें. आज और कल सड़कों पर अपने बच्चों के भविष्य के लिए प्रोटेस्ट करें. आप सबको सड़कों पर निकलकर ये बताना चाहिए कि हम जिंदा कौम हैं.
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने नाजायज तरीके से इराक पर हमला किया तो 20 लाख लोगों ने एत्तेजाज किया. विपक्ष चाहता है कि पाकिस्तान अमेरिका की गुलामी करे.उन्होंने कहा कि वकीलों से मशवरा ले रहा हूं कि इसका बेहतरीन तरीका क्या हो? मैं एक-एक पर केस करुंगा. हमें हमारी पाकिस्तान की फौज पर गर्व है. पाक पीएम बोले कि हमारे दुश्मन मुल्क को तीन हिस्सो में बांटने की कोशिश करते रहते हैं.