स्टेट डेस्क/पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में अंजुमन इस्लामिया हॉल के बेसमेंट एवं भूतल के उपयोग हेतु बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इर्शादुल्लाह को चाभी सौंपी गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया हॉल विशिष्ट ढंग से तैयार किया जा रहा है। यहां बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जिसका आपलोग समुचित उपयोग करें। इस अवसर पर सचिव भवन निर्माण सह प्रबंध निदेशक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड कुमार रवि द्वारा अंजुमन इस्लामिया हॉल के बेसमेंट एवं भूतल के उपयोग हेतु बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इर्शादुल्लाह को जरूरी कागजात सौंपे।
इस अवसर पर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इर्शादुल्लाह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रधान सचिव ए.एन. सफीना, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…