चंपारण : एमएलसी चुनाव को लेकर जिले के 27 बूथों पर शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान, अधिकारी तैनात

मोतिहारी
  • जिला नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी व वेबकास्टिंग के माध्यम से हो रही है निगरानी...

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी । पूर्वी चंपारण क्षेत्र संख्या 12 में बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर आज सुबह आठ बजे से जिले के 27 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। इस दौरान निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए अधिकारियों का दल बूथों का जायजा ले रहे हैं।

वहीं कोटवा प्रखंड कार्यालय परिसर में बूथ का जायजा अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, एसडीओ सौरभ सुमन यादव एवं डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से लिया और वहां तैनात किए गए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते दिखे।

बता दें कि जिले के सभी 27 मतदन केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। एमएलसी के लिए चुनाव मैदान में उतरे सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कुल 6607 मतदाता अपने मतदान से करेंगे। इस मतदान के दौरान कोटवा में भी एमएलसी के चुनाव में प्रखंड परिसर स्थित बने बूथ पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। यहां कुल 241 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं जिला नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी कैमरे, वीडियो वेबकासटिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की निगरानी करते हुए हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।