कानपुर : गंगा किनारे घाटों पर एनसीसी कैडेट्स ने 65 किलो गंदगी को किया साफ, दिया जल संरक्षण का संदेश

कानपुर

कानपुर/बीपी डेस्क : आज पुनीत सागर अभियान के तहत NCC कैडेट्स ने गंगा किनारे घाटों की सफाई किया गया। वहीँ गंगा की सफाई के साथ ही उन्होंने अविरल और निर्मल गंगा के लिए लोगों को जागरुकता का संदेश भी दिया गया । जिसमें कैडेट्स ने अपने हाथों से गंगा किनारे साफ- सफाई करते हुए 65 किलो कूड़ा एकत्रित किया है। वहीँ कैंट स्थित मैस्कर घाट पर साफ- सफाई अभियान चलाया गया।

जिसमें 59 यूपी बटालियन एनसीसी के कार्यवाहक कमान अधिकारी ले. कर्नल अविनाश शर्मा ने बताया है कि विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले 150 एनसीसी कैडेट्स ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। वहीं अभियान के दौरान बच्चों ने गंगा में साफ- सफाई और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गंगा व जल संरक्षण विषय पर पोस्टर भी बनाये गए है। जिसमेँ अभियान में ले. अंकिता पांडे, सूबेदार मेजर सत्येंद्र, सूबेदार एसके सिंह समेत यूनिट के अन्य सैनिक मौजूद भी रहे है।

गंगा किनारे बसी हुई बस्तियों में रहने वाले लोग लगातार गंगा को मेला कर रहे हैं। वहीं बस्तियों का सीवेज तक गंगा में गिर रहा है और इसे रोकने के लिए कोई एक्शन प्लान अभी तक तैयार नहीं किया गया है। वहीँ कूड़े को गंगा के किनारे फेंक दिया जाता है और सॉलिड वेस्ट गंगा की ऊपरी सतह पर बहकर मीलों दूर तक चला जाता है। इससे गंगा में एक्वेटिक लाइफ भी प्रभावित हो रही है।