चिराग से मिलने पहुंचे श्याम रजक, बोले- रामविलास पासवान के आवास को राष्ट्रीय आवास घोषित करें, लगाएं प्रतिमा

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच सोमवार को आरजेडी (RJD) के वरिष्ठ नेता श्याम रजक लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. दोनों काफी देर तक बंद कमरे में लंबी बातचीत करते रहे. मुलाकात के बाद आवास से बाहर आए श्याम रजक ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 12 जनपथ स्थित बंगले को जिस तरह से खाली कराया गया है, वो गलत है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आरजेडी नेता ने कहा, ” दिवंगत नेता रामविलास पासवान की प्रतिमा पर पैर रखकर जिस तरह बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाया गया है, उससे हम लोग मर्माहत हैं.” हालांकि, जब उनसे चिराग से मिलने आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. केवल इतना ही कहा कि जो भी हुआ है, बीजेपी के इशारे पर हुआ है. दिल्ली में बीजेपी की सरकार है. इस बात को चिराग पासवान भी समझ रहे हैं.

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या बोचहां विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में चिराग पासवान उनके पक्ष में प्रचार करने जा सकते हैं, तो श्याम रजक ने कुछ भी बोलने से इनकार किया. आरजेडी नेता ने केवल इतना कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में वे सभी एक साथ मिलकर पूरी तैयारी के साथ एनडीए को हराने का काम करेंगे.