नालंदा में सड़क हादसे में एक साथ तीन युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा


बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर संध्या एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे युवक को इलाज के लिए पटना भेजा गया। जहां उसकी भी मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार दो युवक थाना क्षेत्र के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पांच से गुजर रहे थे। इसी बीच अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पास के पूल में गिर गया।

जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई। इसी हादसे में तीसरा युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के राम हरि पिंड निवासी राजाराम सिंह के पुत्र आदित्य कुमार सत्येंद्र सिंह के पुत्र रंजन कुमार एवं रोशन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों शवों का अंतिम परीक्षण कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।

थानाधक्ष ने बताया कि इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर सड़क हादसा का कारण क्या था। कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी बड़े वाहन की चपेट में आने से यह भीषण सड़क दुर्घटना घटी है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।