सड़क चौड़ीकरण में मंदिर को अलग स्थापित करने को लेकर अधिकारी कर रहे मनमानी

फ़ुलवारी शरीफ बिहार

-मंदिर के पंच सुभाष राय बीमार, कहा स्वस्थ होने पर करेंगे आंदोलन
फुलवारी शरीफ/अजीत।
पटना गया रोड में परसा बाजार के सिपारा एतवारपुर गांव के पास सड़क किनारे स्थित राज्य धार्मिक न्यास परिषद से निबंधित श्री राम जानकी मंदिर को सड़क चौड़ीकरण में हटाकर अलग स्थापित करने के मामले में निर्माण कंपनी के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप स्थानीय लोग लगा रहे हैं।

मंदिर के पंच और स्थानीय समाजसेवी सुभाष राय इन दिनों काफी बीमार है ,बीमार सुभाष राय का कहना है कि अधिकारियों ने बैठक में आश्वासन दिया था कि मंदिर की जमीन के कागजातों को देखते हुए अलग 4 से 6 हजार स्क्वायर फिट एरिया में मंदिर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब अधिकारी महज 2000 स्क्वायर फीट में ही मंदिर को स्थापित करने के लिए निर्माण कार्य शुरू कराए है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इतना ही नहीं इस कार्य के शुरू कराए जाने की जानकारी भी उन्हें और अन्य लोगों को नहीं दी गयी। उन्होंने कहा कि बीमारी से स्वस्थ होने पर इस मामले को लेकर वे अनशन और आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे। बता दें कि सुभाष राय स्थानीय जन समस्याओं को लेकर अब तक अनेकों बार अनशन धरना प्रदर्शन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें…