स्वर्ण व्यवसायी से बखरी में लाखों की लूट के विरोध में प्रतिरोध मार्च

बिहार बेगूसराय

-सुशासन राज में भी व्यवसायी सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर काहे का सुशासन : सिधेश आर्य
बखरी/बेगूसराय/बीपी प्रतिनिधि।
पिस्टल से फायरिंग कर सोमवार की शाम बखरी मैं स्वर्ण व्यवसायी से लाखों की लूट के विरोध में आज आक्रोशित व्यवसायियों ने प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च स्थानीय खेतान धर्मशाला से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर अंबेडकर चौक पहुंचा, जहां सभा आयोजित की गई। व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभा को संबोधित करते हुए व्यवसायिक सुरक्षा मंच के अध्यक्ष नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि स्वर्ण व्यवसायी समेत सम्पूर्ण व्यवसायी वर्ग आज अपराधियों के निशाने पर हैं।

शहर में चोरी और छिनतई की लगातार घटनाएं हो रही है। स्वर्ण व्यवसायी से लूटकर अपराधियों ने पुलिस के समक्ष खुली चुनौती पेश कर दी है। उन्होंने कहा कि सुशासन राज में भी व्यवसायी सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर काहे का सुशासन? व्यवसायियों की सुरक्षा को भगवान भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। पुलिस प्रशासन ने सक्रियता नहीं दिखाई तो उसे बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ सकती है।

आर्य ने कहा कि बखरी अब नगर परिषद् बन चुका है। शहर की आबादी 60 हजार से अधिक हो चुकी है। उन्होंने शहर के आमलोगों की सुरक्षा के लिए टाउन ओपी की स्थापना, बखरी थाने में पुलिस बल की बढ़ोतरी, शहर के मुख्य बाजार में टाइगर मोबाइल की तैनाती एवं लूटे गये माल की बरामदगी सुनिश्चित करने की मांग की। भाजयुमो नेता व नगर पार्षद नीरज नवीन ने कहा कि बखरी पुलिस का अपराधियों पर खौफ समाप्त हो चुका है। पुलिस की सुस्ती का आलम यह है कि बीते एक माह में अपराध की कई घटनाएं घटित हुई है।

वहीं व्यापार संघ के सचिव मनोज चौधरी ने कहा कि अपराध के खिलाफ आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इससे पूर्व स्वर्ण व्यवसायी संघ की बैठक शंभू ज्वेलर्स में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष उदित नारायण स्वर्णकार ने की। बैठक में स्वर्ण व्यवसायियों ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी तथा लूटे गये नगदी व ज्वेलरी की बरामदगी सुनिश्चित करने की मांग की।

स्वर्ण व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन को 36 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मांगों की पूर्ति नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। मौके पर स्वर्ण व्यवसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष शंभू प्रसाद गुप्ता, सचिव कृष्णबंधु स्वर्णकार, पवन गुप्ता, व्यापार संघ के प्रवीण कुमार साह, सह सचिव अभिमन्यु केसरी, तैलिक वैश्य संघ के महामंत्री कन्हैयालाल साहु, सचिव अरविंद साह, विकास कुमार,राजू, अरविंद, गोपाल, मुकेश, राधेश्याम स्वर्णकार, मनोज, सुमन, अमित, वीरेन्द्र सोनी, पंकज चौधरी, पंकज केसरी,राजकिशोर साह एसपी आदि मौजूद थे।

पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह भी पहुंचे बखरी : पूर्व सांसद सह सीपीआई के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह मंगलवार को पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और घटना की तीव्र निंदा की। उन्होंने कहा कि बखरी एक शांत इलाका के रूप में जाना जाता था। लेकिन संपूर्ण बिहार की तर्ज पर बखरी में भी अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। यहां छोटे और कम पूंजी वाले व्यवसायियों को निशाना बना कर दिनदहाड़े लूट और छिनतई को अंजाम दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बीते एक माह में इस प्रकार के करीब आधा दर्जन घटनाएं घटित होना स्थानीय थानाध्यक्ष की निष्क्रियता का परिणाम है। यही कारण है कि आम जनजीवन अपराधियों के आतंक और दहशत में जी रहा है। लूट की दर्जनो घटनाओं का उद्भेदन, गिरफ्तारी व माल की बरामदगी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर मामले का उदभेदन व माल की बरामदगी नहीं हुई तो सीपीआई फैसला लेगी। हम बखरी को अपराध विहीन करने व आपराधिक राजनीति से मुक्ति तथा गरीब गुरूवा की हिफाजत के लिए सङक पर उतरेंगे।

डीजीपी और सीएम से मिलेंगे पूर्व सांसद व विधायक : पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि बखरी में आपराधिक घटनाओं की बढ़ोत्तरी के मद्देनजर बाजार क्षेत्र में टीओपी की मांग को लेकर विधायक सूर्यकांत पासवान के साथ डीजीपी एवं सीएम से मिलकर बखरी बाजार की सुरक्षा के लिए मजबूती के साथ अपनी बात को रखेंगे।

यह भी पढ़ें…