कानपुर : आइआइटी में बनेगा 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

कानपुर

कानपुर/ बीपी टीम : सोमवार शाम मुंबई में आयोजित एक समारोह में आइआइटी के पूर्व छात्र व इंडिगो एयरलाइंस के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल ने दान दिया है। दान दिए गए राशि से संस्थान में 8.10 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, अकादमिक ब्लाक, आवासीय परिसर व छात्रावास और सर्विस ब्लाक की स्थापना होगी। एमओयू के अनुसार आइआइटी में बन रहे नए स्कूल का नाम राकेश गंगवाल के नाम पर ही गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलाजी रखा जाएगा।

आइआइटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर के अनुसार पहले चरण में गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलाजी के तहत पहले चरण में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल व एकेडमिक ब्लाक, आवास व छात्रावास के अलावा फ्यूचरिस्टिक मेडिसिन में अनुसंधान गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना की जाएगी। यह चरण तीन से पांच वर्षों में पूरा किया जाएगा।

दूसरे चरण में अस्पताल की क्षमता 1000 बेड करने, क्लीनिकल विभागों व केंद्रों की स्थापना, अनुसंधान क्षेत्रों में विस्तार, पैरामेडिकल विषय, वैकल्पिक चिकित्सा, अस्पताल प्रबंधन, स्पोर्टस मेडिसन और सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। निदेशक का कहना है कि स्कूल की परिकल्पना चिकित्सा अनुसंधान और तकनीकी नवाचारों में बदलाव लाने के लिए किया गया है।

यह भी पढ़े…