मुजफ्फरपुर : बोचहा विधानसभा ऊप चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रमानंद ठाकुर : बोचहां ,बिहार विधान सभा उप निर्वाचन -2022 के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार की आध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक की गई। बैठक में कोषांग वार अभी तक की गई तैयारियों की जानकारी ली गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नोडल पदाधिकारियों को अपने अपने कार्यों का निष्पादन स-समय करने का निर्देश दिया। पोल डे के पूर्व पोलिंग पार्टी एवं पुलिस दल के डिस्पैच को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां 9 तारीख तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। 11 अप्रैल को स्थानीय सिकंदरपुर स्टेडियम से पोलिंग पार्टी एवं पुलिस बल को डिस्पैच किया जाएगा। डिस्पैच स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

आज की बैठक में मुख्य रूप से कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग,सामग्री कोषांग, मीडिया कोषांग,विधि व्यवस्था कोषांग इत्यादि की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। बैठक में जानकारी दी गई कि सभी 350 मतदान केंद्रों पर 10% रिजर्व के साथ कुल 385 पीठासीन पदाधिकारी, P1-385, पी2-385,पी3-385 होंगे जबकि 50 माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे।

285 मूल मतदान केंद्रों एवं 65 सहायक मतदान केंद्रों के साथ कुल मतदान केंद्रों की संख्या 350 होगी। जबकि उक्त विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाता 153078, महिला मतदाता- 137682 मतदाता होंगे जबकि 4 अन्य मतदाता है। इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 290764 होगी। सेवा मतदाताओं की कुल संख्या- 411 है। बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय सहित सभी कोषांग के वरीय और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।