BREAKING: MLC प्रत्याशी पर जानलेवा हमले में ओसामा शहाब समेत 8 पर FIR

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: सीवान में निर्दलीय MLC प्रत्याशी रईस खान पर सोमवार रात हुई गोलीबारी मामले में दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे मोहम्मद ओसामा शहाब समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। ‘खान ब्रदर्स’ के नाम से जाने-जानेवाले रईस खान ने हुसैनगंज थाने में मंगलवार की शाम FIR दर्ज कराते हुए कहा कि इस दौरान मैं सबसे आगे वाली गाड़ी पर था। इस कारण तेजी से निकल गया। पीछे देखा तो मेरे समर्थकों की गाड़ी पर फायरिंग की जा रही थी।

इधर ओसामा शहाब का नाम सामने के बाद इलाके में गोलबंदी तेज हो गई है। डॉ. मो शहाबुद्दीन साहिब कल्ब फैन के फेसबुक पेज पर लिखा गया है, ‘भोजपुरी में कहावत बा कि, चढ़ावाल ढोल जितना अच्छा बाजेला उतने जल्दी फटबो करेला।

आज एक बेसहारा पर झूठ-मूठ का लांछन लगाया जा रहा और अपने दिमाग में ये ख्याल बैठा लिया गया है कि किसी तरह बदनाम करके सीवान में अब हम राज करेंगे। तो ये आप की भूल है, जिनके साथ हम लोग कल थे। उनके साथ आज भी है और कल भी रहेंगे। चाहे कोई कितना भी राजनीति कर ले, सीवान में साहब नहीं बन सकता। ऊपर वाले के घर में देर है अंधेर नहीं।’ बता दें कि MLC चुनाव में RJD प्रत्याशी विनोद कुमार जायसवाल को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिवार का समर्थन मिला है।

इन लोगों पर हुई है FIR
सोमवार की शाम निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान और उनके काफिले पर स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। घटना तब हुई जब प्रत्याशी MLC चुनाव संपन्न होने के बाद शहर के नया किला कार्यालय से अपने घर सिसवन के ग्यासपुर जा रहे थे। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई और 6 लोग घायल हैं।

हुसैनगंज थाने में दिए आवेदन में कहा गया है कि यह हमला राजनीतिक प्रतिद्वंदता के कारण किया गया है। इसमें मुख्य साजिशकर्ता प्रतापपुर गांव निवासी ओसामा शहाब, सराय ओपी के चांप गांव निवासी मो. अफताब, नगर थाना क्षेत्र के नया किला नवलपुर निवासी भुट्टू मियां उर्फ भुट्टू पिस्टल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव निवासी पूर्व मुखिया शाबिर मियां, एमएच नगर थाना क्षेत्र शेखपुर निवासी सह शेखपुरा पंचायत के मुखिया पति डब्ल्यू खां, महुवल गांव निवासी आजाद अंसारी, महुअल निवासी आसिफ सिद्दीकी व यूपी के मउ जिला निवासी मोनू सिंह उर्फ चव्वनी सिंह हैं।