कानपुर,भूपेंद्र सिंह। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ में खिलाडियों के मद में खर्च को आने वाले कैश को क्रिकेटरों के बजाए अब सदस्यों और पदाधिकारियों को अब ऐश कराने के लिए खर्च किया जाएगा वह भी देश की आर्थिक राजधानी में। आने वाली 24 व 25 तारीख को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के लगभग 35 से 40 सदस्य व पदाधिकारी मुम्बई के ब्रेबोर्न व वानखेडे स्टेडियम में आईपीएल के मैच तो देंखेंगे ही साथ में कई दिनोंतक वहीं पर ही रुककर ऐशो आराम के सभी संसाधनों का प्रयोग भी करेंगे।
उत्तर प्रदेश के लगभग 41 जिलों के सदस्यों के लिए लखनऊ से हवाई जहाज के जरिए मुम्बई तक सफर और फिर वहां पर मरीन ड्राइव इलाके के एक पांच सितारा होटल पर स्टे करने के साथ खान पान सहित तमाम सुविधाओं के इन्तजाम के लिए नगर स्थित कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का दल पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ उसे अंजाम देने में व्यस्त हैं।
इसके लिए यूपीसीए के पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि वह सभी सदस्यों को एकजुट कर उन्हे जाने के लिए तैयार करें। खास बात एक सामने आ रही है कि संघ के दूसरे खेमे के लोगों को इस टूर के लिए आमन्त्रित ही नही किया जा रहा जबकि सभी सदस्योंं और पदाधिकारियों को पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह स्वयं ही फोन कॉल कर सूचना दे रहे है।
ऐसा इसलिए भी देखा जा रहा है कि संघ के चुनाव को लेकर कुछ सदस्य् अभी भी नाराज है और वह पूरी तरह से खेमेबन्दी में शामिल नही है। गौरतलब है कि संघ को बीसीसीआई से क्रिकेट के विकास और आयोजनों के लिए साल में लगभग 40 से 50 लाख्र रुपए आवन्टित किए जाते हैं। इसके अलावा संघ की कमाई का कोई और जरिया भी नही है और कोई भी सदस्य अपने खर्चे से मुम्बई जैसे शहर जाकर आईपीएल के मैच तो देखना ही नही चाहेगा।
ऐसे में संघ क्रिकेटरों के मद में खर्च किए जाने वाले धनराशि का ही प्रयोग अपने ऐशो आराम के लिए करे तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। मुम्बई जाने वालों में संघ के दो पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह, राजीव शुक्ला, प्रदीप गुप्ता, जीएन तिवारी, रियासत अली ,अकरम सैफी, मोहम्मद फहीम,दीपक शर्मा, विनीत गुप्ता , रीता डे , राजीव प्रधान के साथ ही सभी पंजीकृत जिला संघों के प्रतिनिधियों को बुलावा भेजा गया है या फिर भेजा जा रहा है।
वर्जन-संघ के कई पदाधिकारी और लगभग 41 जिलों के सदस्यों को मुम्बई ले जाया जा रहा है इसके लिए तैयारी भी की जा रही है। ये सभी वहां पर आईपीएल के मैच देखने के लिए जा रहे हैं। आशु मेहरोत्रा-एडिशनल नोडल अधिकारी यूपीसीए। यूपीसीए के सदस्यों को मुंबई में आईपीएल मैच देखने के लिए बुलावा भेजा गया है यह सदस्य पांच सितारा होटल में रुक कर मैच देखेंगे आनंद पाठक शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन