बोचहा उपचुनाव मे राजद को मिल रहा भूमिहारो का साथ ? तेजस्वी की सभा मे दिखा कुछ ऐसा ही नजारा, तो लोग पूछ रहे सवाल

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। तेजस्वी यादव की रोहुआ मे आयोजित चुनावी सभा मे मंच से खूब गरजे ब्रह्मर्षि समाज के नेता। दर्शकों-श्रोताओं को यह दृश्य देख कर लगा, कहीं ब्रह्यर्षि समाज इस चुनाव मे कर न दे कोई खेला। सभा में चुनावी मंच से आज कुछ भूमिहारों ने गरजते हुए राजनीति मे अपनी उपेक्षा पर दुख और आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि लगातार एक पार्टी की मदद करते रहने से उनकी अस्मिता गिड़वी पड़ चुकी है।

अब इससे बाहर निकलने का वक्त आगया है। इस अवसर पर सबसे पहले प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने भरे मंच से यह कहते हुए कि पिछले बत्तीस साल से ब्रह्मर्षि समाज एक पार्टी और एक दल को वोट करते-करते गिरवी पड़ चुका है ।हमे उससे निकलने की जरूरत है। निश्चित रूप से जो समाज किसी का गिरवी हो जाता है उसे कोई पूछने वाला नही होता है। हम किसी के बंधुआ नही हैं, हम किसी के मोहताज नहीं हैं और हम कुछ नहीं चाहते।

उन्होने कहा कि- मै आपसे आग्रह करने आया हूं कि आपने राजद के साथ जो दूरी बना कर रखी है, तेजस्वी यादव के साथ जो दूरी है उसे पाटने की जरूरत है। हमने तेजस्वी यादव को सुना है। तेजस्वी नए हैं, युवा है, इनकी सोच नई है। इनका सोचना है कि राजद को ए टू जेड की पार्टी बनाना है। वहीं छपरा निवासी शंकर सिंह ने भरे मंच से तेजस्वी यादव के उम्मीदवार को जिताने की अपील की। नीतीश कुमार पर तेजस्वी का तंज कसते हुए। कहा, क्या नीतीश कुमार रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मांग रहे विशेष राज्य का दर्जा।

बोचहाँ उपचुनाव में अब पुतिन की भी चर्चा होने लगी। बोचहा के रोहुआ हाईस्कूल मैदान में राजद प्रत्यासी अमर पासवान के लिए चुनावी सभा कर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार की विफलताओं को गिनवाते हुए यह बोल दिया कि हमलोग विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते थे। पर अब मुख्यमंत्री जी विशेष राज्य की मांग कर रहे हैं। जब बिहार और केंद्र दोनो जगह इन्ही की और इनके सहयोगी की सरकार है तो यह विशेष राज्य का दर्जा किससैसे मांग रहे हैं। क्या रूस के राष्ट्रपति पुतिन से विशेष राज्य का दर्जा मांगा जा रहा है।

यह भी पढ़ें…