चंपारण : एमएलसी का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार महेश्वर सिंह 217 मतों से जीते

बिहार मोतिहारी

-कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोतिहारी एमएलसी चुनाव की मतगणना संपन्न
मोतिहारी/राजन द्विवेदी।
कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिमय वातावरण में एमएलसी चुनाव को लेकर सुबह से शुरू हुई मतगणना संपन्न हो गई। एमएलसी का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने 217 मतों से जीत गए हैं। उन्हें कुल 2336 मिला है। जिसमें अंतरण मत 416 मिले हैं।

जबकि प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार राजेश रौशन उर्फ बब्लू देव को 2139 तो तीसरे स्थान पर रहे राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता को 1879 मत प्राप्त हुए हैं। हालांकि महेश्वर सिंह के जीत को चुनौती देते हुए एनडीए समर्थक री काउंटिंग की मांग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक से कर रहे थे। जिलाधिकारी ने उन्हें कहा कि समय सीमा बीत जाने के बाद यह री काउंटिंग की मांग जायज नहीं है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बता दें कि प्रेक्षक मयंक वरवड़े एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की मौजूदगी में बिहार विधान परिषद 12 पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के चुनाव के लिए मतगणना कार्य पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सुबह से प्रारंभ होकर संपन्न हो गया। वहीं मतगणना के पहले राउंड की गिनती एवं प्रथम वरियता में 2005 मतों से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक महेश्वर सिंह रहे।

वहीं दूसरे स्थान पर राजद के राजेश रौशन उर्फ बब्लू देव को अब तक 1934 मत तो तीसरे स्थान पर एनडीए प्रत्याशी बब्लू गुप्ता को 1684 मत मिले हैं। मतगणना कार्य एमएस कॉलेज मोतिहारी स्थित मतगणना केन्द्र में हुआ। मतगणना केंद्र पर जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा मेटल डिटेक्टर से जांच होती रही।

जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्ति अधिकारियों को मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। मतगणना केंद्रों की सीसीटीवी कैमरा से हर एक गतिविधियों पर विशेष नजर थी। मतगणना केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सको को प्रतिनियुक्ति किया था। वहीं मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…