सेंट्रल डेस्क: अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने और नेशनल असेंबली भंग करने के मुद्दे पर इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट में मुंह की खानी पड़ी है। इसके तुरंत बाद इमरान खान ने आज यानी शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। इसके बाद वे शाम को एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। इमरान ने गुरुवार रात को ट्वीट कर यह जानकारी दी। दूसरी तरफ, विपक्ष ने कहा है कि वो जीत का जश्न मना रहा है।
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में सियासी ड्रामे को लेकर 4 दिन चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने गुरुवार रात को कहा- अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना और नेशनल असेंबली भंग करना, दोनों काम गैरकानूनी थे। प्रधानमंत्री इमरान खान को यह अधिकार नहीं है कि वो राष्ट्रपति से संसद भंग करने को कहें। अदालत के फैसले के बाद इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेताओं ने इमरान के घर मीटिंग की।