बिहार : तेजस्वी यादव को पूर्व विधायक राजबल्लभ प्रसाद यादव देंगे बड़ा झटका, भाजपा में जा सकते हैं निर्दलीय एमएलसी अशोक

Politics नवादा बिहार

नवादा/बीपी प्रतिनिधि। विधान परिषद चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद अशोक कुमार के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। पूर्व विधायक व चाचा राजबल्लभ प्रसाद का इतिहास दुहराते हुए वे वापस राजद को ज्वाइन करेंगे या फिर दिवंगत विधायक पिता स्व. कृष्णा प्रसाद के पुराने घर की राह पकड़ेंगे। इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

राजनीतिक गलियारों में तमाम प्रकार की कयासबाजी हो रही है। हालांकि नवनिर्वाचित एमएलसी अशोक ने साफ कर दिया है कि चाचा राजबल्लभ प्रसाद ही उनके भविष्य का फैसला करेंगे। वे जो आदेश करेंगे उसका पालन किया जाएगा। भाजपा में जाने के सवाल पर भी उन्होंने दो टूक कहा कि चाचा जो भी फैसला करेंगे, उसे ही मानेंगे। बता दें कि राजबल्लभ प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल से काफी नाराज चल रहे हैं।

कहा जा रहा कि उन्होंने अपने भतीजे को मैदान में उतारकर राजद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि राजबल्लभ प्रसाद यादव आने वाले समय में अपने भतीजे को भाजपा में ज्वाइन करा सकते हैं। क्योंकि नवादा में जदयू की पूरी कीमत व राजबल्लभ प्रसाद यादव में खत्म कर दिए हैं। नवादा में जनता दल यूनाइटेड व राजद के बीच किसी भी चुनाव में जोरदार टक्कर होती है।

लेकिन, इस बार निर्दलीय झंडा गाड़कर अशोक यादव को एमएलसी चुनाव में उतारा गया और काफी बहुमत लाकर उन्होंने जीत हासिल की है। लेकिन, राजबल्लभ प्रसाद यादव भारतीय जनता पार्टी में भतीजे को ज्वाइन करवा सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने भी अशोक यादव से मुलाकात करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें…