मोतिहारी/राजन द्विवेदी। नगर आयुक्त सुनील कुमार के निदेश के आलोक में आज नगर निगम, मोतिहारी के प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग, विक्रय एवं संग्रहण निषेध हेतु गठित धावादल द्वारा शहर के विभिन्न बाजारों में पाॅलिथिन के उपयोग विक्रय एवं संग्रहण करने वाले लगभग 63 किराना दुकान, परचून दुकान, फल दुकान, ठेला एवं अन्य दुकानों पर छापामारी की गई।
इस दौरान 5 दुकानदारों से 325 केजी पाॅलिथिन बैग बरामत किया गया तथा उन दुकानदारों से 5400/- (पांच हजार चार सौ) रुपया दण्ड के रुप में वसूल किया गया। छापामारी अभियान में नगर निगम के नगर प्रबंधक, मृत्युजंय कुमार, प्रधान सहायक, राकेश कुमार, सहायक, भरत राम, लेखापाल, मदन राम, भवेश कुमार, सहायक, प्रफुल चन्द्र, विधि सहायक, अवधेश ठाकुर, लेखा सहायक, आशुतोष कुमार, कर दरोगा, अरुण कुमार मिश्रा, सहायक कर दरोगा, राजेश कुमार गुप्ता, सहायक एवं अन्य नगर निगम कर्मी सहित नगर थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…