राहुल गांधी की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में 26 अप्रैल को होगी सुनवाई

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में 26 अप्रैल को सुनवाई होगी। शुक्रवार को राहुल गांधी की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए समय देने का आग्रह किया गया, जिसे जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने स्वीकार कर लिया। साथ ही सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गयी। अदालत ने राहुल गांधी को दी गयी पूर्व में राहत की अ‌वधि भी 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है। 

राहुल गांधी पर मोदी नाम वालों के खिलाफ की गयी अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में रांची की निचली अदालत में अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने शिकायतवाद दर्ज करायी है। इस पर संज्ञान लेते हुए निचली अदालत ने राहुल गांधी को समन जारी करते हुए अदालत में हाजिर होने को कहा था। इसके बाद राहुल गांधी की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निचली अदालत में चल रही कार्यवाही को निरस्त करने का आग्रह किया गया है।