उन्नाव : महिला सहकर्मी से छेड़छाड़ का मामला मानवाधिकार आयोग तक पंहुचा

कानपुर

कानपुर/ बीपी टीम : पिछले कुछ दिनों पहले जिला सूचना कार्यालय में आउट सोर्सिंग पद पर कार्यरत महिला कंप्यूटर आपरेटर के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला अब आगे बढ़ चुका है। अब यह मामला मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है।

मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम द्विवेदी ने इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग दिल्ली में दर्ज कराते हुए मांग की है। प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये और महिला कर्मी को न्याय मिल सके।

बता दे गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर ने डीएम से शिकायत की थी कि उसके साथ उप निदेशक सूचना कानपुर सुधीर कुमार जो कि आहरण वितरण अधिकारी के पद का उन्नाव में काम देख रहे हैं। कार्यालय में कर्मचारियों के साथ कार्यालय में बैठ कर शराब पी और फिर उन्होंने उसके साथ अभद्र हरकत कर छेड़छाड़ की।

यह भी पढ़े..