- राम नवमी के अवसर पर दोपहर 1:00 बजे से महा भंडारा का होगा आयोजन….
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी : शहर के मिस्काट मोहल्ले के कदम घाट स्थित श्रीसाईं बाबा ट्रस्ट मोतिहारी के साईं मंदिर में साईं बाबा का रामनवमी महोत्सव रविवार को अपार भव्य और हर्ष के बीच मनाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। जहां श्रद्धालु भक्त भक्ति सागर में गोते लगाएंगे।
वहीं बड़े पैमाने पर भंडारा का भी आयोजन होगा। बता दें कि श्री साईं मंदिर पहले से ही श्री साईं बाबा ट्रस्ट से रजिस्ट्रेशन था। अब धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के साथ भी जुड़ गया है। जो चंपारण का ऐसा पहला मंदिर है जो, ट्रस्ट एवं धार्मिक न्यास बोर्ड से जुड़ा हुआ है। रामनवमी महोत्सव श्री साईं बाबा के सुबह छह बजे मंगल स्नान से होगा। बाबा की विशेष पूजा प्रारंभ सुबह 8:00 बजे से पंडित दीपक पांडे, गोपाल नाथ पाठक, वीरेंद्र चौधरी के द्वारा साईं भक्त यजमान के संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना किया जाएगा।
जिसके बाद महाप्रसादप वितरण होगा। महाभंडारा अपराह्न 1:00 बजे से साईं बाबा के इच्छा रात्रि तक चलेगा। बाबा की विशेष संध्या आरती 8:00 बजे होगा। बाबा की सेज आरती रात्रि 9:00 बजे से होगी। मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि श्री साईं बाबा ट्रस्ट के ट्रस्टी राज कुमारी गुप्ता, अशोक डॉलर, सुदामा प्रसाद, रवि अग्रवाल, मनीष कुमार ट्रस्ट के साईं भक्तों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की गई है। जिसमें मंदिर को फूलों से भव्य सिंगार सजावट कर रामनवमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।