बेतिया : दो वर्ष बाद राजस्व पदाधिकारी गौनाहा ने किया मेला का विधिवत उद्घाटन

बेतिया

भारत और नेपाल के श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़…

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : चैत्र नवरात्र के अवसर पर शक्तिपीठ सहोदरा (सुभद्रा) स्थान मेला का विधिवत उद्घाटन शनिवार को राजस्व पदाधिकारी अमित कुमार ने नारियल फोड़कर किया। कोरोना के कारण 2 वर्ष बाद मेला में भारत-नेपाल के श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ी।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुभद्रा पूजा समिति तथा ठेकेदार के वॉलिंटियर लगे हैं। सहोदरा थाना की पुलिस भी दल बल के साथ मेला को नियंत्रित करने में लगी हुई है। राजस्व पदाधिकारी अमित कुमार, बीएओ वीरेंद्र प्रताप, पूर्व जिप अध्यक्ष ई. शैलेंद्र कुमार गढ़वाल, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप पंजियार, जमुनिया मुखिया विक्की गढ़वाल, पूर्व मुखिया सुधांशु गढ़वाल, निरंजन पँजियार भी भ्रमण कर विधि-व्यवस्था का अवलोकन किया।

वहाँ मेला में मौत कुआं का उद्धघाटन कर उसका आनंद भी लिया। इधर थरुहट की महिलाएं सुबह से मंदिर में दर्शन व पूजन को पहुंची। एक पखवारे तक चलने वाले मेला में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगती है। रही। मेला में माँ सुभद्रा की प्रतिमा स्थल, मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है। पूजा समिति के अध्यक्ष दीनानाथ साह ने बताया कि मेला में शराब व जुआ प्रतिबंधित है।

उन्होंने बताया कि मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखने को 100 से अधिक वॉलिंटियर को मंदिर परिसर व मेला में कार्यरत है। थरुहट का सुप्रसिद्ध मेला है, जहाँ दूर-दराज से लोग माता की दर्शन करने व मन्नते मांगने के लिए पहुंचते है। सुभद्रा मेले का थरुहट में खास महत्व है। नेपाल से काफी संख्या में लोग यहां माता का दर्शन व मेला देखने पहुंचते है।

मेला के उद्घाटन के अवसर पर चौहटा पंचायत के पूर्व मुखिया गोविंद महतो, श्रीनिवास पँजियार, रितेश गौरों, पूर्व धनौजी मुखिया रंजीत बहादुर राय, मैनेजर रामबाबू, सुरेंद्र महतो, राजकिशोर महतो, ठीकेदार प्रमोद कुमार, मौत कुआं के मालिक कारून, राधेश्याम चौधरी, जयनारायण महतो, पूर्व सरपंच प्रकाश बिहारी, सरपंच मंडल शर्मा उपस्थित रहे।