अब कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगेगी 225 रुपये में

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। कोविशील्ड और कोवैक्सीन वैक्सीन की कीमत आधे से भी कम हो गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को ही एक बड़ा कदम उठाते हुए 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों को भी प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज लगवाने की अनुमति का फैसला लिया है।

केंद्र की घोषणा के बाद आदार पूनावाला का ट्वीट मिडिल क्लास फैमिलीज के लिए एक राहत का पैगाम बन कर सामने आया है। जिसके तहत उन्होंने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए घोषणा की कि ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से घटाकर 225 करने का फैसला किया है।‘