सेंट्रल डेस्क: आज IPL में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स प्रतियोगिता में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक रही है, जिसने अपने पहले चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है।
टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। दूसरी ओर तीन में से दो मुकाबले हारकर दिल्ली कैपिटल्स संकट में घिरती नजर आ रही है।
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव से मिल रही शुरुआत के बलबूते कोलकाता की गेंदबाजी लाइन अप विशेष रूप से खतरनाक दिख रही है। उमेश इस सीजन अबतक 9.33 की सनसनीखेज औसत और 5.25 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट ले चुके हैं।
पावरप्ले में गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना और परफेक्ट लेंथ पर गेंदबाजी करने के कारण उमेश के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल रहा है। KKR ने शिवम मावी की जगह रसिक सलाम डार को लिया है जिन्होंने अपने आखिरी मैच में टीम के लिए काफी किफायती गेंदबाजी की थी।