सेंट्रल डेस्क: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 19वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
इस मैच के लिए कोलकाता की टीम में एक भी बदलाव नहीं हुआ है, जबकि दिल्ली की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। एनरिक नोर्खिया की जगह खलील अहमद को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।
इस मुकाबले में एक तरफ रिषभ पंत होंगे, जबकि दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर। इस तरह ये मुकाबला दिलचस्प होगा, क्योंकि रिषभ पंत श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेले हैं और श्रेयस अय्यर रिषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं। दोनों एकदूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। यही कारण है कि मुकाबला कोलकाता और दिल्ली के बीच ही नहीं, बल्कि दो मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाजों के बीच भी होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 में अपने चार में से तीन मुकाबले जीत चुकी है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को तीन में से दो मैचों में हार मिली है। ऐसे में रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम दबाव में होगी। इसका फायदा श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम उठा सकती है।