कानपुर/आकांक्षा यादव : रविवार को शहर में रामनवमी धूम है और शहर में कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। खास बात ये है कि श्रद्धालु शोभायात्रा में बुलडोजर लेकर शामिल हो रहे हैं।
बता दे मसवानपुर से सुबह निकाली गई शोभा यात्रा में ‘बाबा का बुलडोजर’ आकर्षण का केंद्र बना रहा। इसके अलावा जगह-जगह से शोभा यात्राएं निकाली गईं। शहर के कई इलाकों से शोभा यात्राएं निकलकर रावतपुर के रामलला मंदिर में मिलती हैं, जिसमें हजारों लोग जुटते हैं। सबुह पुराना कानपुर, आनंदेश्वर मंदिर, कल्याणपुर, नवाबगंज से भी शोभा यात्राओं की शुरुआत हुई और बजरंग दल, कानपुर दक्षिण, विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी की तरफ से भी शोभा यात्राएं निकाली गईं।
विहिप की शोभा यात्रा दक्षिण कानपुर में आनंदपुरी से प्रारंभ होकर बाकरगंज, चार राड चौराहा, सेंटर चौराहा, किदवई नगर चौराहा, साइट नंबर-01 चौराहा, बारादेवी चौराहा, जूही डिपो चौराहा, किदवई नगर थाना, दीप सिनेमा मंगल मार्केट, कुवां वाला चौराहा (22 ब्लॉक जूही लाल कॉलोनी), नंदलाल चौराहा, चावला मार्केट चौराहा, श्री मुनि हिंदू इंटर कॉलेज विश्व हिंदू परिषद प्रांतीय कार्यालय पर समापन होगी।
यह भी पढ़े..