विश्व होम्योपैथी दिवस : इन बीमारियों में कारगर साबित हुई है होम्योपैथी

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी टीम : कोरोना महामारी के दौरान सस्ते और कारगर इलाज से होम्योपैथी में यकीन करने वालों में बढ़ोत्तरी हुई है। होम्योपैथी की दवाओं में एलोपैथी जैसे साइड इफेक्ट्स नहीं हैं।

वायरल संक्रमण और जीवनशैली से जुड़ी दूसरी बीमारियों में होम्योपैथी असरदार है। यही नहीं अस्पताल होम्योपैथी विंग भी शुरू कर रहे हैं और ट्यूमर, रसौली सरीखी दिक्कतों में जहां सर्जरी जरूरी बताई जा रही है, वहीं होम्योपैथी से इन्हें आसानी से गलाया जा सकता है। रोगियों के कोमा में चले जाने पर एलोपैथी के डॉक्टर होम्योपैथी को आजमाते है।

वायरल संक्रमण के इलाज में होम्योपैथी कारगर साबित हुई और रोगियों में दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं आया।
इन बीमारियों में होम्योपैथी है कारगर

  • 10 एमएम से छोटी गुर्दे की पथरी में
  • सभी प्रकार के त्वचा रोगों में
  • माइग्रेन, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में
  • कमर दर्द, साइटिका के दर्द में
  • ऑटो इम्यून बीमारियों में

यह भी पढ़े…