मोतिहारी/राजन द्विवेदी : शहर के मिस्कॉट स्थित साईं मंदिर में रामनवमी महोत्सव के अवसर पर साईं मंदिर को बाबा का प्रिय फूल गुलाब एवं गेंदा के फूलों से भव्य सजावट एवं सुंदर लाइटिंग कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। सबसे से पहले सुबह6:00 बजे मंदिर के पुजारी ने मंगल स्नान बाबा को कराया।
वहीं 8:00 बजे यजमान अधिवक्ता वीरेंद्र प्रसाद सपत्नी सहित के द्वारा पंडित दीपक पांडे, गोपाल नाथ पाठक एवं वीरेंद्र चौधरी के द्वारा विधि विधान से विधिवत बाबा का पूजन कराए गए। सैकड़ों की संख्या में साईं भक्त आरती एवं पूजा में शामिल हुए। उसके बाद साईं भक्तों को महाप्रसाद दिया गया। ट्रस्ट के सुधीर गुप्ता ने बताया कि,अपराहन 1:00 बजे से महाभंडारा जिसमें पूरी ,बुनिया, सब्जी प्रसाद के रूप में हजारों साईं भक्तों को खिलाया गया।
यह महाभंडारा देर रात्रि साईं बाबा के इच्छा तक चलता रहा। वहीं साईं बाबा मंदिर प्रांगण में शिवानी पांडे की टीम ने साईं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें साईं भक्त श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर भजन का आनंद लिया। साईंभक्त एवं श्रद्धालु लगातार मंदिर प्रांगण में आकर साईं बाबा के दरबार में माथा टेक आशीर्वाद लेकर सुख शांति की प्रार्थना करते रहें। इस महोत्सव में ट्रस्टी राजकुमारी गुप्ता, सुदामा प्रसाद, रवि अग्रवाल, अशोक डॉलर ,मनीष कुमार एवं सदस्य गुड्डू सहारा, दीपक पांडे,राज कुमार प्रसाद, सत्येंद्र नाथ वर्मा उर्फ कुंवर जी, संजय कुमार, विजय कुमार ,सरोज कुमारऔर बहुत सारे साईं भक्त सेवा भावना के साथ सक्रिय रहे।