अब ऐसे नहीं बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनलाइन टेस्ट के साथ जुड़ा एक और नियम

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क : अब परिवहन विभाग की वेबसाइट पर डीएल के लिए आनलाइन टेस्ट देने वालों को इसका वीडियो भी अपलोड करना होगा। टेस्ट में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।

इस व्यवस्था से टेस्ट देने वाले व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित होगी और दलालों पर भी लगाम कसी जा सकेगी। यह सुविधा आरटीओ कार्यालय लखनऊ के बाद अब जल्द ही शहर में भी यह व्यवस्था शुरू होगी। बता दे लर्निंग ड्राइिवंग लाइसेंस बनवाने के लिए स्लाट बुक कराने से लेकर टेस्ट देने तक सभी व्यवस्थाएं आनलाइन की जा चुकी हैं।

अब आवेदक बिना आरटीओ कार्यालय गए घर पर बैठे हुए टेस्ट दे सकता है। खामियों को दूर करने के लिए टेस्ट प्रक्रिया का वीडियो अपलोड करने की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़े..