गोरखनाथ मंदिर हमला : अब 16 अप्रैल तक एटीएस की कस्टडी में रहेगा मुर्तजा अब्‍बासी

Local news उत्तर प्रदेश

गोरखपुर/बीपी प्रतिनिधि। यूपी एटीएस में सोमवार को गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर कोर्ट में पेश किया। सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने मुर्तजा की रिमांड अवधि को पांच दिन के लिए बढ़ाते हुए उसे 16 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया।

कस्टडी रिमांड में एटीएस आरोपी मुर्तजा से और पूछताछ करेगी। जानकारी के अनुसार गत दो अप्रैल को मुर्तजा ने अपनी सारी ऑनलाइन एक्टिविटीज को बंद कर दिया था। उसी दिन दो लोग बैंक के कर्मचारी बनकर उसके घर पहुंचे थे और पूछताछ की थी। उन्होंने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए मुर्तजा पर 25 लाख के लोन की बात कही थी।

उन्होंने परिजनों से उसकी आईडी और बैंक लोन की डिटेल मांगी और इसके बाद वहां से चले गए। दरअसल मुर्तजा को शक हो गया था कि एजेंसियों की नजर उस पर है। इसी के चलते वह दो अप्रैल की सुबह नेपाल निकल गया था। हालांकि अगले ही दिन वह सुबह गोरखपुर आ गया। इन तमाम बातों को लेकर एटीएस उससे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें…