कानपुर : जिलाधिकारी ने दिया सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर भूमि खाली कराने का निर्देश

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। एंटी भू-माफिया जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी भूमि पर आदतन कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाय।

उन्होंने कहा कि रणनीति बनाते हुए सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालो को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ अभियान चलाते हुए भूमि को खाली कराएं। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि लगातार सरकारी भूमि/व्यक्तिगत भूमि पर आदतन कब्जा करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर जैसी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा चिन्हित कि गई सरकारी भूमि को खाली कराते हुए भू-माफियाओं के खिलाफ एंटी भू-माफिया के तहत एफआईआर दर्ज कराते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।

जिलाधिकारी ने कहा कि कब्जा खाली कराने के बाद पुलिस प्रशासन को पत्र भेजा जाए कि कितनी भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है। खाली कराई गई भूमि के विषय में सम्बन्धित थाने को सूचना अवश्य दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग रणनीति बनाते हुए कब्जे की भूमि को खाली कराएं और उसकी प्रगति रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को साप्ताहिक उपलब्ध कराएं।

सभी तहसीलो में लैंड बैंक बनाया जाए। तहसीलों में भूमि का लैंड बैंक रजिस्टर बनाते हुए सरकारी भूमि को उसमें दर्ज कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर दयानन्द प्रसाद, वन विभाग, सिंचाई विभाग, केडीए, नगर निगम एवं जिला पंचायत आदि अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…