मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। कथैया थाने के असवारी बंजरिया और पारु के मोहम्मदपुर में धार्मिक सौहार्द्र बिगाडने के प्रयास के 18 घंटे बाद एसएसपी जयकांत ने बयान दिया है। एसएसपी जयंतकांत ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस यथाशीघ्र घटनास्थल पर पहुंची।
वहां स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। इस मामले में वीडियो के अनुसार जो लोग भी चिन्हित किए गए हैं ऊन पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है और शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस मामले में एक एफ आई आर पुलिस की ओर से दर्ज किया गया है।
पुलिस एफ आई आर में रामनवमी जुलूस निकालने के लिए लिया गया लाइसेंस का उल्लंघन करने और उसके अलावा अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वीडियो को देखते हुए 8-10 लोगों को थाने पर रोका गया था उनसे बातचीत और पूछताछ के बाद और भी कई साक्ष्य मिले हैं जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पत्रकारों का एक सवाल था कि जब कल रामनवमी के दिन पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती थी तो ऐसी स्थिति में इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई। जवाब में एसएसपी जयंतकांत ने बताया की सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच के उपरांत जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी। यह दोनो जगहों की बात है और दोनो जगह एफ आई आर की गई है ।