सेंट्रल डेस्क: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले डराने लगे हैं। कोरोना के केस एक हफ्ते में गुजरात में 89%, हरियाणा में 50% और दिल्ली में 26% तक बढ़े हैं। इस बीच गुजरात में एक व्यक्ति के XE वैरिएंट से संक्रमित होने की जानकारी मिली है।
ऐसे में एक बार देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। केंद्र ने भी चीन और अमेरिका में बढ़ते कोविड के मामलों के बीच 5 राज्यों को चेतावनी जारी की है।
- देश में 11 अप्रैल को कोरोना के 861 नए केस ही आए हैं, लेकिन कई राज्यों में कोरोना केस में तेजी देखी जा रही है। जबकि कई राज्यों में कोरोना केस में ठहराव आ चुका है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह स्थिति खतरनाक हो सकती है।
- गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में कोरोना के वीकली केस में तेजी देखी गई है। दिल्ली में 4 से 10 अप्रैल के बीच कोरोना के 943 केस आए हैं। यह पिछले हफ्ते के मुकाबले 26% ज्यादा है। पिछले हफ्ते दिल्ली में कोरोना के 751 केस आए थे।
- दिल्ली में इस दौरान कोरोना टेस्टिंग भी कम हो रही है। इसके बावजूद पिछले कुछ दिनों से यहां पॉजिटिविटी रेट 1% से ज्यादा बना हुआ है।