भारत से बोला अमेरिका, चीन के खिलाफ हम करेंगे आपकी मदद

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: चीन भारत की उत्तरी सीमाओं पर ‘दोहरे इस्तेमाल’ के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है। ये जानकारी अमेरिका ने भारत को दी। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने भारत-अमेरिका 2+2 बैठक से पहले भारत के साथ एकजुटता दिखाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि भारत की उत्तरी सीमाओं पर “दोहरे इस्तेमाल के बुनियादी ढांचे” का निर्माण करके चीन इंडो पैसिफिक की सुरक्षा को कम कर रहा है।

उन्होंने कहा, “बीजिंग आपकी सीमा पर दोहरे इस्तेमाल वाले बुनियादी ढांचे के निर्माण से इंडो पैसिफिक क्षेत्र की सुरक्षा को कम कर रहा है। हम आपकी संप्रभुता की रक्षा करते हुए आपके साथ खड़े रहेंगे।” अमेरिका ने लद्दाख गतिरोध के दौरान तत्काल सर्दियों के कपड़ों के साथ मदद करने के अलावा इंडिया प्रीडेटर ड्रोन और अन्य हाई-टेक उपकरण दिए हैं। भारत का चीन के साथ लद्दाख में जारी गतिरोध अभी भी जारी है। 

इंडो-पैसिफिक में चीनी आक्रमण और सहयोग के अलावा, दोनों पक्षों ने यूक्रेन संघर्ष, मेक इन इंडिया पहल और वैश्विक साझेदारी सहित रक्षा संबंधों में वृद्धि पर भी चर्चा की। चीन द्वारा क्षेत्र एवं अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को अपने हितों के हिसाब से बदले जाने का प्रयास करने का उल्लेख करते हुए ऑस्टिन ने कहा कि दोनों देशों (अमेरिका-भारत) ने हिन्द प्रशांत में अपनी सैन्य परिचालन पहुंच को बढ़ाने एवं साथ मिलकर करीबी समन्वय बढ़ाने के नए अवसरों की तलाश की है।