स्टेट डेस्क: बोचहां उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। यह शाम के पांच बजे समाप्त होगा। इसी के साथ कुल 13 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद हो जाएगी। इसका परिणाम 16 अप्रैल को सामने आएगा। वोटिंग के लिए आज सुबह साढ़े 6 बजे से ही मतदाता बूथ पर पहुंच गए। गंडक शिशु विद्यालय, शेरपुर पहुंचे एक 45 वर्षीय वोटर ने कहा, ‘पहले मतदान फिर जलपान’। उनका कहना था कि सुबह चाय पीकर आया हूं। मतदान करने के बाद ही नाश्ता करूंगा।
अब तक बोचहां में 24.70 प्रतिशत मतदान हो चुका है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है। बूथ संख्या 162 पर EVM में तकनीकी खराबी आने के कारण वोटिंग बाधित हुई थी। करीब 1 घंटे तक मतदान बाधित रहा।
मतदान केंद्र पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं है। महिला मतदाताओं ने परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए वोट डालने की बात कही है। मतदान के दौरान गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है। बूथ और उसके आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर सत्यजीत सरकार बूथ का जायजा लेने पहुंचे। वे बारीकी से सभी चीजों का जायजा ले रहे हैं।