कानपुर : खुले में काटे जा रहे मांस को देखकर महापौर नाराज, दुकानदारों को लगाई जमकर फटकार

कानपुर

कानपुर/ बीपी टीम : विजयनगर में फुटपाथ किनारे खुले में काटे जा रहे मांस और मछली को देखकर महापौर नाराज हो गई और उन्होंने खुले में मांस कटान कर रहे दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई।

बुधवार दोपहर महापौर प्रमिला पांडे किसी काम से विजय नगर चौराहे के पास से गुजर रही थी इसी दौरान उनकी नजर फुटपाथ किनारे खुले में काटे जा रहे मांस और मछली की दुकानों पर पड़ी..यहां पर बेहद गंदगी के बीच मांस और मछली को काटा जा रहा था।

जिस पर महापौर ने दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई। महापौर ने दुकानदारों को साफ सफाई की हिदायत देते हुए कहा कि महावीर जयंती के उपलक्ष में शहर में सभी मांस और मछली की दुकानें बंद है ऐसे में अगर किसी ने महावीर जयंती के दिन मांस की दुकानें खोली तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

बता दें कि महापौर प्रमिला पांडे महावीर जयंती को लेकर पहले ही एक आदेश जारी कर चुकी हैं। जिसके मुताबिक 14 अप्रैल को शहर की सभी मांस और मछली की दुकानें बंद रहेंगी। महापौर ने बताया कि अगर किसी ने नियमों की अवहेलना की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े..