धू-धू करके जली स्कूल बस मची अफरातफरी की स्थिति कोई हताहत नहीं

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ बिफोरप्रिंट। शहर के एक गेराज में खड़े एक स्कूल बस में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। खबर मुज़फ्फरपुर जिले से है जहां सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की स्थित एक गैरेज में खड़ी स्कूल बस में अचानक ही भीषण आग के लगने से हड़कंप मच गया।

बताया गया है कि घटना के वक्त कई अन्य स्कूल वाहन वहां खड़े थे वही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। सूचना के बाद मौके पर अग्निशामक विभाग की टीम पहुंची। टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई। इस दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

वही अग्निशमन विभाग की तत्परता की वजह से आग पर काबू पाया गया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना के वक्त वहां कोई भी मौजूद नही था। मौके पर स्कूल के संचालक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी और इसको अब बुझा लिया गया है।

मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के फायर मैन ने बताया की तीन वाहन फायर ब्रिगेड को काम में लगाया गया और आग पर काबू पाया जा सका है। वही इसमें एक स्कूली वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया जबकि एक अन्य को नुकसान पहुंचा है । इसमें किसी भी तरह के जान माल की क्षति नहीं है।