बक्सर : डुमरांव नगर परिषद परिसीमन एवं वार्डो के गठन की प्रक्रिया को लेकर नागरिको के बीच सरगर्मी तेज

बक्सर

बक्सर/विक्रांत। चुनाव आयोग द्वारा विस्तारित डुमरंाव नगर परिषद के वार्डो के परिसीमन एवं गठन का कार्य करने की तिथि की घोषणा की जा चुकी है।वार्डो के गठन एवं परिसीमन कार्य को लेकर नागरिको के बीच सरगर्मी बढ़ गई है। आयोग द्वारा जारी किए गए तिथि के अनुसार शिविर लगाकर 13 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच वार्डो का गठन एवं परिसीमन किया जाएगा। वार्डो के गठन एवं परिसीमन के प्रारूप का प्रकाशन आगामी 28 अप्रैल को किया जाएगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

प्रकाशित प्रारूप के विरूद्ध आपत्ति लेने की तिथि आयोग द्वारा 28 अप्रैल से लेकर 11 मई तय की गई है। नागरिको से प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन संबधित अधिकारियों द्वारा 30 अप्रैल से लेकर 20 मई के बीच किया जाएगा। नगर परिषद के तैयार वार्डो की सूचि पर प्रमंडलीय आयुक्त से अनुमोदन 21 मई से 27 मई के बीच प्राप्त किया जाएगा। अतिंम रूप से गठित वार्डो का जिला गजट में 30 मई को प्रकाशित किया जाएगा।

जिलाधिकारी का कथन-जिलाधिकारी अमन समीर ने विस्तारित डुमरंाव नगर परिषद के परिसीमन एवं वार्डो के गठन कार्य के बावत पूछे जाने पर बताया कि परिसीमन एवं वार्डो के गठन का कार्य शिविर लगाकर किया जाएगा। परिसीमन एवं वार्डो के गठन का कार्य संपन्न कराए जाने को लेकर अनुमंडलाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है। वार्डो के गठन एवं परिसीमन कार्य में त्रुटि पाए के विरूद्ध नागरिको से आपत्ति प्राप्त की जाएगी।प्राप्त आपत्ति का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जाएगा।

  • वार्डो के गठन को औसतन व मानक जनसंख्या तय-
    चुनाव आयोग द्वारा डुमरंाव नगर परिषद के लिए औसतन जनसंख्या(पूर्णाकिंत) 2587 के आलावे मानक जनसंख्या 2087-3087 तय की गई है। डुमरांव नगर परिषद के शुद्धि पत्र के आधार पर बर्ष 2011 जनगणना के अनुसार विस्तारित डुमरंाव नगर परिषद की जनसंख्या 93 हजार 124 हो गई है। पूर्णाकिंत किए जाने पर वार्डो की संख्या 36 होना तय माना गया है। इसी प्रकार बक्सर में वार्डो की संख्या बढ़कर 46 होना तय माना गया है। चुनाव आयोग द्वारा बक्सर में वार्डो के गठन एवं परिसीमन के लिए औसतन जनसंख्या पूर्णाकिंत 3164 एवं मानक जनसंख्या परास 2664-3667 तय किया गया है।
  • डुमरांव नगर परिषद में जोड़े गए नए गांव-
    नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में भोजपुर कदीम, मुहम्मदपुर, हाकीमपुर, बनकट, भोजपुर जदीद, महरौरा, हथेलीपुर मठिया, रसुलपुर एवं भीखमबंाध आदि गांवो को शामिल किया गया है।