कानपुर : महंगाई ने बदली चोरों की कार्यप्रणाली, नींबू को भी बनाने लगे निशाना

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। महंगाई का ग्राफ ज्यों-ज्यों ऊपर उठता जा रहा है, त्यों-त्यों चोर भी अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव करते जा रहे हैं। ऐसे में एक खेत से नींबू चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक बिठूर में एक खेत से 15 हजार नींबू चोरी हो गए। इस संबंध में पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि बिठूर में नींबू की खेती भारी मात्रा में की जाती है। इसकी कीमतों में वृद्धि होने के बाद अब किसानों को इनकी रखवाली के लिए तरह-तरह के उपाय करने पड़ रहे हैं। यहां तक कि कुछ किसानों ने बाग की रखवाली के लिए लठैत तक तैनात कर दिए हैं।

इन लठैतों पर उन्हें भारी खर्च भी करना पड़ रहा है। इससे पहले शाहजहांपुर और बरेली में नींबू चोरी के मामले आए थे। शाहजहांपुर में सब्जी मंडी से 60 किलोग्राम नींबू की चोरी हुई थी, जबकि बरेली में डेलापीर मंडी से 50 किलो नींबू चोरी हुए थे।

यह भी पढ़ें…