कानपुर/ बीपी डेस्क : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कानपुर के साकेत नगर स्थित होटल में डा. भीमराव आंबेडकर की जन्मतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे हिंदुस्तान का निर्माण हो जिसमें कोई अगड़ा पिछड़ा ना हो और अमीर गरीब ना हो। आज पीएम और सीएम योगी से ही देश का और प्रदेश का निर्माण कर रहे हैं।
वह बीजेपी द्वारा आयोजित समरसता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज में वंचित लोगों को विशेष दर्जा देने का काम किया। आज केवल पीएम और सीएम योगी तथा बीजेपी ही उनके बताए हुए रास्ते पर आगे चल रही है और गरीबों और पिछड़ों के जीवन को ऊंचा उठाने का कार्य किया है। मुंबई में बाबा साहब के पंचतीर्थ को तीर्थ स्थान बनाने का काम भी पीएम ने किया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी को इतना बड़ा वटवृक्ष बनाएं, जहां सभी आराम से रह सकें। देश की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत यूपी को बनाना है। कार्यक्रम का संचालन उत्तर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने किया। इस दौरान सांसद देवेंद्र सिंह भोले महापौर प्रमिला पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक सुरेंद्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, राहुल बच्चा, सरोज कुरील, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, दक्षिण जिला अध्यक्ष वीना आर्या, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े..