कानपुर/ बीपी डेस्क : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में अलग से स्टेम सेल थेरेपी का विभाग बनेगा। यह विभाग बनने के बाद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रदेश का पहला राजकीय मेडिकल कॉलेज होगा। अभी यहां स्टेम सेल थेरेपी सर्जरी विभाग के समन्वय से दी जा रही है।
विभाग बनने के बाद स्टेम सेल के क्षेत्र में शोध बढ़ेंगे और विभिन्न नए रोगों में स्टेम सेल थेरेपी दिए जाने का दायरा बढ़ेगा। फिलहाल अभी चुनिंदा रोगों में यह थेरेपी दी जा रही है और कॉलेज प्रबंधन ने विभाग का खाका तैयार कर लिया है। कॉलेज में स्टेम सेल थेरेपी से संबंधित कमेटी का गठन हो चुका है।
सर्जरी विभाग में अभी कुछ पैदाइशी बीमारियों में स्टेम सेल थेरेपी दी जा रही है। इनमें बर्जर डिजीज और न्यूरो की बीमारियां हैं और नसों के संकुचित होने से गैंगरीन के रोगियों को भी थेरेपी दी गई है। हर महीने के तीसरे मंगलवार को मुंबई के स्टेम सेल थेरेपी विशेषज्ञ डॉ. बीएस राजपूत सर्जरी विभाग की टीम के साथ थेरेपी दे रहे हैं।