कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। परिवहन एवं खनन विभाग ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 120 गाड़ियों का चालान किया। जनपद कानपुर नगर के घाटमपुर क्षेत्र में लगातार ओवरलोडिंग वाहनों की सूचनाएं जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही थीं।
इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पांच सदस्यीय टीम का गठन करते हुए प्रतिदिन 24 घंटे पैने नजर रखते हुए कार्यवाही करने करने के निर्देश दिए।
टीम में उप जिलाधिकारी घाटमपुर, क्षेत्राधिकारी घाटमपुर, खनन अधिकारी कानपुर नगर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन )प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं यात्रीकर अधिकारी, प्रथम, द्वितीय, कानपुर नगर को नामित किया गया है।
शुक्रवार को टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 120 गाड़ियों का चालान किया। इसमें परिवहन विभाग द्वारा 80 और खनन विभाग द्वारा 40 कुल 120 गाड़ियों के चालान किया गया। इनसे परिवहन विभाग ने 29 लाख रुपये तथा खनन विभाग ने 17 लाख रूपये जुर्माना किया, जिसे वसूला जाएगा।
यह भी पढ़ें…