कानपुर/आकांक्षा यादव : शनिवार को शहर के रमईपुर स्थित दयानन्द दीनानाथ कालेज में राज्य सरकार की युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत टैबलेट / स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उ०प्र० सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान रहे। संस्थान में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत डी०फार्म, बी० फार्म, एम० फार्म एवं एम०बी०ए० के 156 छात्र / छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत टैबलेट / स्मार्टफोन का वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रबन्धतंत्र के चेयरमैन योगेश सचान, चेयरपर्सन अर्चना सचान, सेकेट्री डा० सौरम सचान, निदेशक डा० अनुपम सचान, उपायुक्त उद्योग कानपुर नगर सुधीर श्रीवास्तव प्राचार्य डा० सर्वेश कुमार, नीलम द्विवेदी, शिप्रा भाटिया एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण व छात्रों के अभिभावकगण उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़े..