भारतीय सैनिक दिवाकर महतो की मौत से क्षेत्र में शोक

बिहार

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमण्डल अंतर्गत गौनाहा प्रखण्ड स्थित मटियरिया थाना क्षेत्र के महुई गांव निवासी शंकर महतो के पुत्र दिवाकर महतो भारतीय सेना के जवान की मौत से क्षेत्र मर शोक व्याप्त है।

भारतीय सेना का जवान जम्मू कश्मीर में पदस्थापित रहा, बिजली के शार्ट सर्किट के कारण स्पर्शाघात से 14 अप्रैल 22 को उसकी मृत्यु हो गई। प्राप्त सूचना अनुसार जवान की शव देर रात तक उनके पैतृक गांव महुई पंचायत पहुंचने वाला है। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर मे पोस्टेड आर्मी जवान दिवाकर महतो एक महीना पहले ही घर से अवकाश समाप्त कर ड्यूटी जॉइन किया। वहाँ 14 अप्रैल 22 को इलेक्ट्रिक करंट लगने के कारण जवान की मौत हो गई ।

गौनाहा प्रखण्ड के महुई पंचायत के मुखिया शहर चौधरी शहीद जवान की परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए दुख की घड़ी में उनके साथ रहने को आश्वस्त किया। शहीद के पिता शंकर महतो ने बताया कि ईश्वर ने 3 पुत्र दिया जो तीनों देश के सुरक्षा के लिए समर्पित कर दिया है।

जिसमें से दो भारतीय सेना व एक एसएसबी में है। बड़ा पुत्र ज्ञानचंद कुमार इंडियन आर्मी मैन है, जो जम्मू कश्मीर में पोस्टेड है, दूसरा रजनीश कुमार सशस्त्र सीमा बल में तैनात है और तीसरा सबसे छोटा पुत्र दिवाकर महतो देश के लिए शहीद हो गया। शहीद दिवाकर के ग्रामीणों ने बताया कि शहीद दिवाकर का विवाह गांव के ही रामनारायण नाथ की पुत्री फुल कुमारी देवी से 3 वर्ष पहले हुई । दोनों दंपति के बीच डेढ़ महीना का नौनिहाल पुत्र वारिस शहीद की पत्नी फुल कुमारी की गोद में है।

यह भी पढ़े..