चिराग के जाते ही पहुंचे पशुपति पारस के काफिले पर पथराव, लोगों ने किया विरोध

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: पटना जिले के घोसवरी प्रखंड स्थित चाराडीह में चौहरमल महोत्सव में जमुई से सांसद चिराग पासवान ने अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मूर्ति का अनावरण किया। उनके जाने के बाद वहां केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पहुंचे तो उनके काफिले पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। लोग उन्हें मेले में जाने से रोकना चाह रहे थे।

पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पारस ने किसी तरह मंदिर में पूजा की। इस दौरान भी आक्रोशित भीड़ मंदिर के पास जमा हो गई। वापस जाने का नारा लगाने लगी। मंदिर से वे निकले तो फिर रोड़ेबाजी शुरू कर दी।लोगों को वहां से हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के बाद भगदड़ मच गई।

इसमें एक दुकानदार जमीन पर गिर गया। अर्धबेहोशी की अवस्था में उसे पुलिसवाले उसे उठाकर उपचार के लिए अस्पताल ले गए। किसी तरह पारस को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थिति को देखते हुए पारस और समस्तीपुर सांसद प्रिंस पासवान सभा को संबोधित किये बिना वापस लौट गये।