स्टेट डेस्क: देश के कई राज्यों में समय से पहले भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग में तेज वृद्धि हुई है। इसके कारण थर्मल पावर प्लांट में कोयले की खपत तेजी से बढ़ रही है। यूपी, बिहार, झारखंड के बिजली संयंत्रों में भी स्टॉक घटने लगा है।
कोल इंडिया के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 30 बिजली संयंत्र में कोयले का स्टॉक ‘क्रिटिकल’ श्रेणी में है। यानी यहां सात दिन से कम का कोयला बचा है। स्थिति नहीं सुधरी तो यह ‘सुपर क्रिटिकल’(तीन दिन से कम) श्रेणी में आ जाएगा।
कोल इंडिया के एक वरिष्ठ कोयला अधिकारी ने कहा, गर्मी शुरू होने के साथ ही देश के बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार नौ साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। लॉकडाउन के बाद पटरी पर लौट रही औद्योगिक गतिविधियों के चलते उद्योगों में बिजली की खपत बढ़ी है। गर्मी के कारण भी कई बिजली कंपनियों में मांग में 7-10 तक वृद्धि हुई है। कोयले की आपूर्ति पहले की तरह हो रही है। समस्या मांग बढ़ने से हुई है।