कानपुर/बीपी प्रतिनिधिः दिल्ली हिंसा के बाद रविवार को होने वाले रामोत्सव के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं कि कहीं से भी शरारती तत्वों को को कोई भी मौका न मिलने पाए। जहांगीरपुरी की आंच से शहर को बचाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
शनिवार को दिल्ली हिंसा की खबरें आते ही पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आनंद प्रकाश ने भारी पुलिस बल के साथ मार्च की अगुवाई की। उन्होंने बताया कि आलाधिकारियों समेत यूपी पुलिस और आरएएफ के जवानों के हाथ शहर की सुरक्षा की बागडोर होगी।
उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्ती बरतने के आदेश भी दिए। क्योंकि अफवाह की एक चिंगारी भी ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर बड़ा रूप ले सकती है।
यह भी पढ़े…