नालंदा : ट्रेलर ने बाइक सवार दंपती को मारी ठोकर, पति की मौत, पत्नी इलाजरत

Local news नालंदा बिहार

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 नंबर के समीप रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घायल महिला को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दीपनगर थाना क्षेत्र के उम्मेद नगर निवासी लालधारी प्रसाद अपनी पत्नी गीता देवी को बाइक पर बैठाकर इलाज के लिए नूरसराय जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक 17 नंबर के समीप पहुंची कि पीछे से तेज गति से आ रही एक ट्रेलर से बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

इस हादसे में बाइक सवार लालधारी प्रसाद की मौत मौके पर हो गई। जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। घटना की जानकारी मिलने पर सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।

जबकि महिला का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेलर को जप्त कर लिया गया है। जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में एक प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र विनय कुमार ने बताया कि पापा, मां का इलाज कराने के लिए नूरसराय के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें…