स्टेट डेस्क: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी अपने बयानों को लेकर चर्चे में रहते हैं। अपने बयानों की वजह से अपनी सहयोगी पार्टी के निशाने पर भी आते हैं। हाल ही मांझी ने भगवान राम को लेकर जो बयान दिया था उसपर अभी सियासी वार पलटवार का दौर खत्म भी नहीं हुआ था कि पूर्व मुख्यमंत्री ने एक और बयान देकर सियासी पारा चढ़ा दिया है।
जीतन राम मांझी ने धार्मिक जुलूसों (शोभायात्राओं) को देश की एकता के लिए खतरनाक बताया है। उन्होंने धार्मिक जुलूसों को रोकने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने ट्वीट में टैग भी किया है।
जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अब वक्त आ गया है, जब देश में हर तरह के धार्मिक जुलूस पर रोक लगा दी जाए। धार्मिक जुलूसों के कारण देश की एकता और अखंडता खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। इसे तुरंत रोकना होगा।