कानपुर : लॉकर से चोरी मामले में आरोपियों ने दो और सराफा कारोबारियों के नाम कुबूले, तलाश में जुटी पुलिस

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 11 लॉकरों से करोड़ों के गहने चोरी होने के मामले में पुलिस धीरे-धीरे आरोपियों पर शिकंजा कसती जा रही है। रविवार को पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिए गए पांचों आरोपियों से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। आरोपियों ने दो और सराफा कारोबारियों के नाम कुबूले हैं, जिन्हें उन्होंने गहने बेचे थे।

इसके बाद पुलिस की एक टीम ने दोनों कारोबारियों के घर व दुकान में दबिश देकर पूछताछ की। इसके अलावा मुखबिरों से मिली सूचना पर कुछ घरों में भी छापा मारा। पुलिस ने शनिवार को पांचों आरोपियों को छह दिनों की कस्टडी रिमांड पर लिया। रविवार को एडीसीपी ईस्ट राहुल मिठास के नेतृत्व में एसआईटी ने आरोपियों से पूछताछ की। अधिकारी के अनुसार चार सराफा कारोबारियों के बाद दो और के नाम आरोपियों ने बताए हैं।

एक टीम ने दोनों कारोबारियों यहां दबिश देकर पूछताछ की। दो ऐसे घरों का भी पता चला, जहां गहने छिपाए जाने की आशंका है। इसके अलावा आरोपियों के बैंक खातों की डिटेल, उनकी आईडी, संपत्ति का ब्योरा भी खंगाला जा रहा है। अधिकारी के अनुसार पीड़ित ग्राहकों से गहनों की डिटेल न मिलने से माल बरामदगी में समस्या आ रही है। ऐसे में उन्होंने ग्राहकों से पूरी डिटेल उपलब्ध देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें…